Reprint Pan Card:- How to reprint pan card? | पैन कार्ड रिप्रिंट कैसे कराएं? | खोए हुए पैन कार्ड को दोबारा मंगवाए। | IT Smart Hindi |

How to Reprint Your Pan Card |                                       Reprint your pan card |   

नमस्कार। 

आइए जानते हैं आज ,अगर आपका (Pan Card) पैन कार्ड खो गया है।  तो उसे दोबारा घर में कैसे मंगाए। यानी उसे रिप्रिंट कैसे कराएं? How to reprint pan card?

सबसे पहले मैं आपको बता दूँ कि अगर आपका पैन कार्ड (Pan Card) खो गया हो या नष्ट हो गया हो।  (If you have lost your PAN card?) और और आपको अपना पैन नंबर पता है।   तो उसे आप Reprint करा के फिर से घर पे मंगवा सकते हैं। 

मैं आपको बता दूं Pan Card/ पैन कार्ड बनाने के लिए दो कंपनी प्रमुख रूप से कार्य करती है।  (NSDL AND UTIITSL) और आपका पैन कार्ड इसी दो कंपनी के में से कोई एक कंपनी के द्वारा बनाया गया होगा।

आपको मैं बता दूं कि जिस कंपनी के द्वारा आपका पैन कार्ड बनाया गया हैं। उसी कंपनी के द्वारा आप रिप्रिंट (Reprint Pan) करा सकते हैं।

जब आप पैन कार्ड रिप्रिंट करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे तब आपको पुनः एक पैन कार्ड का फिजिकल कॉपी आपके एड्रेस पर भेज दिया जाएगा। 

अगर आपको पता नहीं है कि आपका पैन कार्ड किस कंपनी के द्वारा बनाया गया है। तो आप बारी-बारी से दोनों कंपनी से आवेदन करके देखें। जिसे कंपनी से भी बना होगा उस कंपनी से आवेदन हो जाएगा।


नीचे आपको दोनों कंपनी का डायरेक्ट लिंक मिल जाएगा जिससे आप आवेदन कर सकते हैं रिप्रिंट कराने के लिए।

 How to reprint pan card? 

Step 1:- अगर आपका पैन कार्ड NSDL के वेबसाइट से बना हुआ तो सबसे पहले आपको वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html पर जाना होगा


Step 2:- अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें अपना सारा डिटेल भर देना जैसे कि आप अपना पैन नंबर, आधार संख्या, डेट ऑफ बर्थ का महीना और साल इसके बाद नीचे दिए आपको कैप्चा जो दिखेगा उसे लिखना है। फिर  चेक बॉक्स पर चेक कर लेना और सबमिट पर क्लिक कर देना है।

Step 3:- सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक ओटीपी जाएगा वो टीपी आपको यहां पर सत्यापित करना है।

Step 4:- अगले पेज में आपका पेन का कुछ जानकारी आपके सामने खुलकर आएगा जो अधूरा रहेगा उसे आप देख ले और Sumit/Next पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने जो पेज है। उसमें आपको ₹50 का ऑनलाइन पेमेंट करना है। जैसे आप पेमेंट कर देते हैं आपके एड्रेस पर 21 दिन के अंदर पैन कार्ड भेज दिया जाए गा।                    

Important Links

UTIITSL Reprint PAN

Click Here

NSDL  Reprint PAN

Click Here

UTIITSL Download PAN

Click Here

NSDL Download PAN

 Click Here














अगर आपको इस सबधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर के पूछ सकते है पैन कार्ड एक जरुरी दस्तवेज यह आयकर विभाग से बनाया जाता इसे किसी अनजान लोगो के साथ शेयर नहीं करें अन्यथा आपके साथ फ्रॉड हो सकता है 

इसे भी जानें। 
कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें? Click Here 

अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद।

PAN card Reprint UTI  Reprint PAN card PAN card Reprint NSDL PAN CARD  Pan card Download 
NSDL Reprint pan #panreprint

Post a Comment

0 Comments