Covid vaccine certificate: How to download Covid vaccine certificate? | Covid certificate download by mobile number | Covid certificate download kaise kare?

Covid vaccine certificate download pdf                             
COVID certificate download

नमस्कार दोस्तों 

आईये आज जानते है। की आप अपने मोबाईल या कम्प्यूटर से घर बैठें Covid vaccine certificate download  कैसे करेंगे। जैसे की आपको पहले से ही पता होगा की अभी पुरे देश में  Covid vaccine का टीका 18 वर्ष से अधिक आयु वालो को दिया जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी Covid vaccine का टीका लगवा चुके है।, तो अपने Covid vaccine certificate download जरूर कर लें।,क्योकि भविष्य में इसकी जरूत पड़ सकती है। और अगर आप अभी तक Covid vaccine  टीका नहीं लिए है। तो जल्द से जल्द Covid vaccine का टिका जरूर लगवा लें।  

How to download COVID vaccination certificate ?

Step-I सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट https://www.cowin.gov.in/ पर आना पड़ेगा।

Step- II अब आपके सामने जो वेबसाइट ओपन होगा उसमें आपको ऊपर दाहिने साइड पर रजिस्टर या साइन इन पर क्लिक करना है।


Step-III अब आपके सामने जो पे जाएगा वहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर टाइप करना है जो अपने वैक्सीन लेते समय दिया था।, उसके बाद आपको गेट ओटीपी पर क्लिक करना है।


Step-IV जैसे ही गेट ओटीपी पर आप क्लिक करते हैं आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होता है।


Step-V अब आपके सामने जो भेजा है उसमें आपको अपना ओटीपी टाइप कर देना और नीचे वेरीफाई एंड प्रोसीड पर क्लिक कर देना उसके बाद आपको नीचे सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा उस मोबाइल नंबर से जितने व्यक्ति ने वैक्सीन लगवाया है।


इस प्रकार से आप Covid vaccine certificate download कर सकते हैं। घर बैठे।, अपने मोबाइल यह कंप्यूटर के माध्यम से उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी अच्छा लगा होगा। जानकारी अच्छा लगा है। तो इसे अपने दोस्तों के साथ हो व्हाट्सएप या फेसबुक के द्वारा इसे शेयर जरूर करें। धन्यवाद।।🙏

Search Your Nearest Vaccination Center  Click Here 

Official website                                         Click Here

इसे भी पढ़ें:- प्रदूषण जांच केंद्र खोलें और 3 लाख का अनुदान पाएं। Click Here

Post a Comment

0 Comments