नमस्कार !
आइए जानते हैं। आज बिहार में जाति, आवासीय And आय डाउनलोड कैसे करेंगे ऑनलाइन घर बैठे।
How to download income and caste certificate in Bihar?
जैसा की आप सभी को पता होगा कि बिहार में अब जाति (Caste Certificate) आवासीय (Residential Certificate) आय (Income Certificate) न्यू वेबसाइट (New Website) पर ऑनलाइन घर बैठे डाउनलोड (Download) कर सकते हैं।
अगर आप जाति आवासीय या आय कुछ भी डाउनलोड करना चाहते हैं। तो नीचे दिए गए स्टेप को आप फॉलो करें। आप आसानी से मोबाइल या कंप्यूटर से डाउनलोड कर पाएंगे।
Step:- 1
सबसे पहले आपको Service Plus Bihar की Official website https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर विजिट करना होगा।
Step:- 2
जैसे ही वेबसाइट ओपन होगा आपको दाहिनी तरफ ऊपर कॉर्नर पर एक ऑप्शन दिखाई देगा सर्टिफिकेट डाउनलोड करें। (Download Certificate) उस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
Step:-3
अब आपके सामने जो पे जाएगा उसमें आपको अपना अप्लीकेशन नंबर (Application Ref. Number)लिख देना है। और नीचे एप्लीकेंट नेम (Applicant Name) (In English)और उसके नीचे सबमिशन डेट (Submission Date) जिस तारीख को आप ने आवेदन किया था और नीचे ((Download Certificate) डाउनलोड सर्टिफिकेट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप सारा डिटेल भर लेंगे और आप (Download Certificate) डाउनलोड सर्टिफिकेट पर क्लिक करेंगे। आपका (Certificate Download) सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा।
अपने आवेदन की स्थिति देखने के लिए यँहा क्लिक करें।
Track Your Application Click Here
Download your caste Certificate Click Here
Download your Residential Certificate Click Here
Download your Income Certificate Click Here
Direct Download link Click Here
Official website Click Here
जाति,निवास या आय प्रमाण पत्र ऑनलइन डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया निचे दिए गए वीडियो में बताया गया है आप देख सकते है।
हमें उम्मीद है। कि अगर आप इस प्रोसेस को फॉलो करते हैं। तो आप घर बैठे आराम से अपने किसी भी प्रकार से सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं। जैसे Caste Certificate, Residential Certificate And Income Certificate आपको यह जानकारी अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद।।
इसे भी जानें।
कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें? Click Here
0 Comments