Bihar Board OFSS Class 11th Intermediate Admission Session 2022-2024 ! |
Bihar Board Inter Admission 2022-24 | OFSS (Online Facilitaiton System for Students)
Bihar School Examination Board BSEB:- बिहार के सभी छात्र छात्राएं जो इस बार मैट्रिक पास की है यानी 2022 में मैट्रिक पास की है।
किसी भी राज्य से है। या किसी राज्य के बोर्ड परीक्षा से मैट्रिक पास हो बिहार में अगर 11ूth का एडमिशन (Bihar Board OFSS Intermediate 11th Admissions Online Form) कराना चाहते हैं यानी इंटरमीडिएट का मैं ऐडमिशन लेना चाहते हैं उसके लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड ने उसकी तिथि जारी कर दिया।
अब विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अपना नामांकन कराने के लिए बिहार के किसी भी कॉलेज में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Online Start Date :- 22/06/2022
Last Date For Online :- 30/06/2022
Frist Merit List :- Published
Second Merit List :- Published
3rd Merit List :- Published
कौन आवेदन कर सकता है?
वह सभी छात्र छात्राएं जो मैट्रिक पास हो और 11वीं यानी इंटरमीडिएट के लिए सत्र 2202-24 में नामांकन कराना चाहते हैं।
आवेदन करने से पूर्व इन बातों का ध्यान रखें। (BSEB Online admission 11th 2022-24)
- सभी विद्यार्थी को आवेदन करते समय कम से कम 10 कॉलेज का चुनना जरूरी है और अधिकतम वह 20 कॉलेज को चुन सकते हैं।
- ऑनलाइन करते या कराते समय विद्यार्थी अपना खुद का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दे किसी भी साइबर कैफे या दुकान वाले का नहीं दें।
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को एक ही आवेदन में प्रयोग करें किसी दूसरे आवेदन में का दोबारा प्रयोग ना करें।
- Online From हमेशा कैपिटल (Capital) अक्षर में ही भरे।
- ऑनलाइन आवेदन विद्यार्थी खुद से या किसी साइबर कैफे या फिर जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र/ सहज वसुधा केंद्र या किसी भी सीएससी (CSC) के माध्यम से करा सकते हैं /कर सकते हैं।
- ऑनलाइन करने हेतु वेबसाइट का लिंक नीचे दिए गए है आप उस पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ लें।
- From फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार अच्छी तरह से देख ले फाइनल सबमिट होने के बाद उसमें कोई भी बदलाव नहीं किया जा सकेगा।
- Colour Photo
(Image Size: - 35mm x 30 mm (400-500 KB बीच का हो jpg/jpeg) Head Size/Face Size: - 25mm x 20 mm Background: - Plain White or Light Green)
- Mob no
- Email Id
- Aadhaar No (optional)
- Matric Details
- बिहार इंटरमीडिएट एडमिशन करने के लिए सबसे पहले बिहार बोर्ड के ऑफिशल वेबसाइट https://ofssbihar.in/Higher-Education/index.aspx पर आपको जाना होगा।
- ऑफिशल वेबसाइट पर लिंक नीचे दे दिया गया है।
- ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आपके सुविधा के लिए डायरेक्ट लिंक भी नीचे दिया गया उस पर क्लिक करके आप डायरेक्ट फॉर्म को ओपन कर सकते हैं।
- एक बार from ओपन हो जाने के बाद आपको वहां पर कुछ बेसिक जानकारी भरना पड़ेगा इसके बाद आपके ईमेल आईडी और मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा इसका सत्यापन आपको करना होगा।
- इसके बाद आपको अपना कॉलेज का विकल्प चुनना होगा जहां पर आप नामांकन कराना चाहते हैं ।
- HELPLINE NUMBER FOR STUDENTS 0612 2230009
Bihar Board OFSS Intermediate 11th Application fee
- All category student fee 350/- only
Important Links |
|
Direct Link For Online |
|
Student Login |
|
Telegram join |
|
Online Link |
|
Download Full
Notification |
|
Official website |
0 Comments