नमस्कार दोस्तों ।
जैसा कि आप सभी जानते हैं। कि बिहार में अभी पंचायत चुनाव जोर शोर से चल रहा है। और अलग-अलग जिलों में अलग-अलग प्रखंड में अलग-अलग चरण में चुनाव हो रहा है।
आप ऐसे में यह जानना चाहते हैं। कि आपके पंचायत में किस पद से किस लोगों ने नॉमिनेशन करवाया है। कितने लोगों ने अभी तक नॉमिनेशन करवा चुका है। किन किन पदों के लिए उनका आवेदन पत्र भरे गए है? तो आइये हम आपको ऑनलाइन चेक करने की जानकारी देते है। #It_Smart_Hindi
How to Check Bihar Panchayat Chunav Nomination Status Online 2021?
बिहार पंचायत चुनाव नॉमिनेशन स्टेटस चेक करना बिल्कुल ही आसान है। आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी के साथ चेक कर सकते हैं। कि आपका नॉमिनेशन स्टेटस क्या है? आपने जो नॉमिनेशन फॉर्म भरा है वह स्वीकार हो गया या फिर रिजेक्ट हो गया है? साथ ही आप इसी प्रोसेस को आगे बढ़ाकर आप चेक कर पाएंगे। आपके पंचायत में कौन से पद से किस-किस लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। IT SMART HINDI
Bihar Panchayat Election Nomination Status 2021 Step By Step
- Step 1 सबसे पहले आपको बिहार राज्य निर्वाचन आयोग यानी State Election Commission of Bihar के ऑफिशियल वेबसाइट http://sec.bihar.gov.in/ पर जाना पड़ेगा।
- Step 2 ध्यान रखें जब आप ऑफिशियल वेबसाइट पर पहली बार विजिट करेंगे। तो आपको वेबसाइट ओपन करने में 1 से 2 मिनट समय लग सकता है। कुछ देर बाद वेबसाइट ओपन होता है। कुछ प्रोसेस होता आपको वेट करना होगा कृपया प्रतीक्षा करें। वेबसाइट जरूर ओपन होता है।
- Step 3 अब आप सबसे ऊपर में दाएं तरफ तीन लाइन जो आपको दिखाई दे रहा उस पर आपको क्लिक करना होगा।
- Step 4 अब आपके सामने जो इंटरफेस (page)आएगा उसमें से आपको Know your Candidate वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- Step 5 अब जो आपके सामने Page आएगा उसमें से सबसे पहले आप अपना पद चुन लें कि आप किस पद के लिए देखना चाहते हैं। (वार्ड, पंच, सरपंच, जिला परिषद,या मुखिया) इसके बाद अपना जिला फिर अपना प्रखंड फिर अपना पंचायत और अगर आप वार्ड पंच का देखने चाहते हैं। तो अपना वार्ड नंबर भी चुने इसके बाद Show वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
इसे भी जानें।
बिहार पंचायत चुनाव 2021 लाइव रिजल्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें ?| Bihar Panchayat Chunav 2021 Live Result online Kaise check Kare? https://itsmarthindi.blogspot.com/2021/10/2021-bihar-panchayat-chunav-2021-live.html
पंचायत चुनाव 2021 में सभा, जुलूस, वाहन, लाउडस्पीकर, नुक्कड़ नाटक के लिए Online Permission कैसे लें? ||प्रत्याशी जान लें ये नियम वरना पड़ेगा पछताना। || Bihar panchay chuav 2021
4 Comments
Nice
ReplyDeleteMast
ReplyDeletethanks for this
ReplyDeleteSir 2016 ka kaise dekh
ReplyDelete