KYP Final Exam BS-CLS Question With Answerer Online Test || K Y P Bs-CLS Final Exam Question and Answerer || KYP BS-CLS online Final Exam practice Set.|

 Dear Learners,

Welcome to Our Website  

स्वागत है आप सभी का हमारे एक और ब्लॉक में, इस पोस्ट के जरिए मैं आप लोगों को बताने वाला हूं KYP Course (केवाईपी कोर्स) के अंतर्गत आने वाले BS-CLS फाइनल एग्जाम (KYP Final Exam BS-CLS Question With Answerer)  में पूछे जाने वाले प्रश्न और उनके उत्तर, फाइनल एग्जाम में कौन-कौन से प्रश्न पूछे जाते हैं। और उनके सही उत्तर क्या है?

अगर आप KYP अच्छे अंक से पास होना चाहते हैं। तो इस Practice Test को बार बार दें, आप मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अगर इस Online Practice Test को आप बार-बार देते हैं और अच्छा स्कोर करते हैं तो जरूर बहुत ही अच्छे अंक से   KYP BS-CLS में पास कर जाएंगे। 

नीचे दिए गए स्टार्ट बटन पर क्लिक करके आप ऑनलाइन टेस्ट दे सकते हैं। इस टेस्ट में जो भी प्रश्न है। वही प्रश्न आपके केवाईपी फाइनल एग्जाम (KYP Final Exam BS-CLS ) में पूछे जाते हैं।

KYP Course

इस इस ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट में कुल 71 प्रश्न है जिनके लिए 30 मिनट समय निर्धारित किया गया है। आप इसे 30 मिनट के अंदर सभी प्रश्नों का उत्तर दें।

इस प्रैक्टिस टेस्ट को आप बार-बार दे सकते हैं अपनी ज्ञान में वृद्धि कर सकते हैं।

एक बार सभी प्रश्नों का उत्तर देने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है।, सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपको View Score पर क्लिक करना  हैं। उसके बाद आपके सामने दिख जाएगा आपने कौन सा ऑप्शन चुना था और कौन सा ऑप्शन सही (RIGHT)हैं। सब कुछ आपको यहां पर देखने को मिल जाएगा।

इसे भी जानें।
KYP BS-CSS Final Exam  में पूछे जाने वाले प्रश्न एवं उत्तर जानने के लिए यहां क्लिक करें।   Click Here

केवाईपी फाइनल एग्जाम रिजल्ट देखने के लिए  यहां क्लिक करें।

KYP COURSE (केवाईपी कोर्स) का सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

About KYP:- 

Kushal Yuva Programme (कुशल युवा कार्यक्रम) अंतर्गत कुल 120 सेशन होते है  जिसमे BS-CIT में 60 सेशन , BS-CLS में 40 सेशन AND BS-CSS में 20 सेशन होते है। 

Bihar State Certificate information Technology (BS-CIT)
Bihar State Certificate language skills (BS-CLS)
Bihar State Certificate  Soft Skills (BS-CSS)

तीनो में 80% सेशन कम्प्लीट करने के बाद ही लर्नर्स फाईनल EXAM के लिए Eligible होते है। उसके उपरांत ही उसे ऑनलइन फ़ाइनल एग्जाम में पास होने के वाद ही KYP कोर्स का सर्टिफिकेट मिलता है। सभी लर्नर्स को पूरा 120 सेशन जरूर पूरा कर लेना चाहिए ताकि उसे पूरा ज्ञान मिल सके और अधिकतम अंक से पास कर सकें। 



KYP Final Exam (केवाईपी फाइनल एग्जाम) रिजल्ट देखने का पूरा प्रोससे जानने के लिए इस (निचे दिए गए ) वीडियो को देखें।   

इस का उद्देश्य केवल लर्नर को शिक्षित करना है इसका कोई और उद्देश्यनहीं है।  

आप अपनी प्रतिकिया हमें cement  में जरूर दें। और इस पोस्ट को अपने दस्तो के साथ जरूर share करें। 

Thanks For Visit Our Website.

मैट्रिक या इंटर  का किसी विषय का मॉडल पेपर 2022 का डाउनलोड करें।  Click Here

Post a Comment

0 Comments